Breaking News

एआईबीओसी ने स्थापना दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी स्टेशनरी किट

लखनऊ। ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) यूपी यूनिट ने अपने 39वां स्थापना दिवस के अवसर पर 70 गरीब बच्चों को गोमतीनगर विस्तार में स्टेशनरी किट वितरित की। स्टेशनरी किट में कापी, पेंसिल, ज्यामिति बॉक्स, पानी की बोतल आदि के साथ नाश्ता भी शामिल था।

एआईबीओसी ने स्थापना दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी स्टेशनरी किट

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु तथा विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त बैंकर एवं मानवाधिकार जनसेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा रहे। इस अवसर पर बोलते हुए विजय कुमार बन्धु ने बच्चों को पढ़ाई कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया तथा “बच्चे मन के सच्चे” का नारा लगवाया।

एआईबीओसी ने स्थापना दिवस पर गरीब बच्चों को बांटी स्टेशनरी किट

रूप कुमार शर्मा ने ऑल इंडिया बैंक ऑफीसर्स कन्फेडरेशन यूपी यूनिट की सराहना करते हुए बच्चों से पढ़ लिख कर देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर “सुनो गौर से दुनिया वालों…..” गाने पर डांस भी किया।

👉AIFF ने भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध दो साल बढ़ाया

कार्यक्रम में मुख्य भूमिका एआईबीओसी यूपी यूनिट के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, महासचिव, सौरभ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष भोलेन्द्र प्रताप सिंह व अखिलेश रॉय के साथ शारदा वेलफेयर सोसाइटी के संजू पांडेय, अंकित पांडेय, पवन तिवारी, अतुल तिवारी, अमित पाण्डेय, संदीप सैनी, आशीष शर्मा, प्रतीक जायसवाल, शिवम दुबे ने निभाई।

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...