Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय: पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने जीता “क्वीयरिंग फ्रेम्स” में प्रथम पुरस्कार

भाषा विश्वविद्यालय: पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने जीता "क्वीयरिंग फ्रेम्स" में प्रथम पुरस्कार

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों श्वेता चौरसिया और अर्णव कुमार सिंह ने “क्वीयरिंग फ्रेम्स” शॉर्ट फिल्म स्क्रीनिंग और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विजेताओं को 25,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। यह प्रतियोगिता सूरम्या फाउंडेशन और डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई थी।

भाषा विवि के जन सूचना अधिकारी बने प्रो मसूद आलम

दो दिवसीय इस कार्यक्रम का मुख्य विषय था “समलैंगिक समुदाय पर आगे बढ़ना: संवेदनशीलता और जागरूकता’। इसका उद्देश्य LGBTQIA+ समुदाय के प्रति समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाना था। इस पहल के तहत शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

भाषा विश्वविद्यालय: पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने जीता "क्वीयरिंग फ्रेम्स" में प्रथम पुरस्कार

श्वेता और अर्णव ने अपनी टीम के साथ मिलकर यह प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की। उनकी शॉर्ट फिल्म “अपनी पहचान” को विभाग की डॉ रुचिता सुजय चौधरी के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था। उनकी रचनात्मकता और मेहनत ने उन्हें अन्य प्रतिभागियों से अलग और विजेता बनाया।

भाषा विश्वविद्यालय: पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने जीता "क्वीयरिंग फ्रेम्स" में प्रथम पुरस्कार

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पांडे ने अपनी बधाई देते हुए कहा हम अपने विद्यार्थियों को इस असाधारण उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। उनकी इस सफलता ने विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मॉर्निंग ब्रेकफास्ट: 99% लोग नहीं जानते खजूर खाने का सही तरीका, क्या आप भी गलत तरीके से तो नहीं खा रहे?

खाली पेट अखरोट, बादाम, अंजीर और दलिया जैसी कई चीजों का सेवन करना अच्छा माना ...