Breaking News

मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में SGS PIC के छात्रों ने जीते 15 पदक, औरैया जिले का किया नाम रोशन

बिधूना। कानपुर के घाटमपुर में बुधवार को सम्पन्न हुई मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के छात्र छात्राओं ने 8 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर कानपुर मंडल में न केवल विद्यालय बल्कि औरैया जनपद का नाम रोशन किया है। विजेता छात्र छात्राओं के गुरुवार को विद्यालय पहुंचने पर फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया।

श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज के व्यायाम शिक्षक उदय प्रताप सिंह जादौन ने बताया कि बुधवार को सूर्या इंटर कालेज घाटमपुर कानपुर में मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। जिसमें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जूनियर व सीनियर #बालक बालिकाओं ने विभिन्न भार वर्ग में 8 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का रोशन किया है। बताया कि अब यह बच्चे जनपद सहारनपुर के एसडी इंटर कालेज में दिनांक 7 से 10 दिसंबर के बीच होने वाली स्टेट लेवल भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बताया कि मंडलीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सीनियर बालकों के 61 किग्रा भार वर्ग में अनुज सिंह ने जबकि #बालिकाओं के 59 किग्रा भार वर्ग में नन्दनी ने व 55 किग्रा भार वर्ग में शिवानी सेंगर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं बालकों के 67 किग्रा भार वर्ग में अनुज जाटव ने व 55 किग्रा भार वर्ग में मोबीन अली ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया है।

इसी प्रकार जूनियर बालकों के 81 किग्रा भार वर्ग में निखिल कुमार ने व 73 किलो भार वर्ग में अभय कुमार ने जबकि बालिकाओं के 71 किग्रा भार वर्ग में कशिश मिश्रा ने, 49 किग्रा भार वर्ग में नैना ने व 45 किग्रा भार वर्ग में नयन ज्योति ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं बालकों के 61 किग्रा भार वर्ग में अभय सिंह तोमर ने तो बालिकाओं के 59 किग्रा भार वर्ग में निशा भदौरिया ने व 55 किग्रा भार वर्ग में दिशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल किया है। जबकि बालकों के 67 किग्रा भार वर्ग आलोक सिंह राजावत ने व 55 किग्रा भार वर्ग में अभय प्रताप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया है।

गुरुवार को सभी विजेता छात्र व छात्राएं मैडल व प्रमाण पत्र सहित विद्यालय पहुंचीं। जहां पर विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से शिव प्रताप सिंह सेंगर व प्रधानाचार्य दिनेश प्रताप सिंह यादव समेत समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनका पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत व उत्साहवर्धन किया। साथ ही स्टेट लेवल प्रतियोगिता में विजयी बनने के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर सूर्यवंश सिंह सेंगर, चन्द्रशेखर सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह गौर, राकेश त्रिपाठी, गौरव कुमार गुप्ता, मिथलेश त्रिवेदी, रंजना सिंह, निधि तिवारी, श्वेता यादव, गरिमा चौहान, संगीता गुप्ता, जितेन्द्र कुमार सिंह चौहान, शैलेन्द्र सिंह सेंगर, देवेन्द्र चतुर्वेदी, प्रशान्त त्रिवेदी, निर्भय सिंह, संतोष सिंह, बलराम सिंह सेंगर, शुभम सेंगर, राजकिशोर प्रजापति, सूर्यभान आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन/राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू में टीबी मुक्त भारत कैंपेन का सघन प्रशिक्षण

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम-एनटीईपी के ...