Breaking News

विवि व सम्बद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी 8 मई तक भर सकेंगे स्नातक व परास्नातक परीक्षा फार्म

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर छात्रहित को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर एवं वार्षिक स्नातक, परास्नातक के छात्र-छात्राओं के लिए तीन दिन के लिए 6 मई से परीक्षा फार्म भरने की आनलाइन साइट खोली जा रही है।

अदाणी समूह की कंपनियों को सेबी से मिला कारण बताओ नोटिस, कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी

अभ्यर्थी 08 मई तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म शुल्क जमा कर सकेंगे। वहीं इनके द्वारा परीक्षा फार्म महाविद्यालय में 9 मई तक जमा करना होगा। 10 मई तक अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म को महाविद्यालय द्वारा संशोधित एवं आवेदन-पत्रों का सत्यापन किया जायेगा। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 25 अप्रैल को छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।

विवि व सम्बद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थी 8 मई तक भर सकेंगे स्नातक व परास्नातक परीक्षा फार्म

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि छात्रहित को देखते हुए विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक व परास्नातक सम सेमेस्टर एवं वार्षिक स्नातक, परास्नातक परीक्षा फार्म भरने की साइट तीन दिन के लिए खोली जा रही है। इसमें छात्रों को अंतिम अवसर परीक्षा फार्म भरने के लिए दिया जा रहा है।

देश में दोपहिया वाहनों पर सर्वाधिक जीएसटी, बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज बोले- ज्यादा नियमन से बढ़ रही कीमत

इसके उपरांत विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारम्भ कराई जायेगी। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस पत्र के आशय में विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्याें को सूचित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट एवं कालेज लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

प्यार में अटूट विश्वास रखती हैं कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर से अलग होने के बाद दिया था ये बयान

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बी टीउन के पावर ...