लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय की प्रतिष्ठित संस्था विधिक सहायता केंद्र व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आज मतदान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विधि संकायाध्यक एवं अधिष्ठाता प्रो बीडी सिंह व डॉ आलोक कुमार यादव, चेयरपर्सन, विधिक सहायता केंद्र के मार्गदर्शन में किया गया है। कार्यक्रम में विधिक सहायता केंद्र के सदस्य व विधि के अन्य छात्र -छात्राओं द्वारा मतदान दिवस की प्रस्तावना का वाचन किया गया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर पैनल डिस्कशन का आयोजन
कार्यक्रम कि शुरूआत डॉ आलोक कुमार यादव ने किया। प्रो बीडी सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान लोकतंत्र की आत्मा हैं। कार्यक्रम में बच्चो ने अपने समाज के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में डॉ वरुण छांछर, मनीष तिवारी, छात्र संयोजक,(विधिक सहायता केंद्र) व विधिक सहायता केंद्र के अन्य सदस्य कृतिका, रोशनी, आशुतोष नवदीप, रिचा, आशीष, शिवाक्षी, रूद्र प्रताप श्वेता, अंशिका, अमन, सुमित, इरा, शिवांगी, अंजसी, सुयश, कोमल, गरिमा,.नीलांश, रिया, दानिश व तेजस्वी उपस्थित रहे।