औरैया। ग्राम पंचायतों व नगर पंचायत में स्थापित सीएससी से अब लॉकडॉन में भी आसानी से बिजली बिल जमा कर सकते है। लॉकडॉन में सरकार ने सीएससी सेन्टर को खोलने की अनुमति दे दी गयी है। इसके साथ ही विद्युत विभाग की तरफ से ऑटो बिल जेनरेट कर दिए गए है। सभी उपभोक्ता अपने निकट सीएससी सेंटर पर जाकर आसानी से जमा कर सकते है।
इन केंद्रों पर न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्र के भी बिल लॉकडॉन में जमा किए जा सकेंगे। इसके लिए साउथ उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन कंपनी ने सहमति दे दी है। औरैया सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आनंद सोनी ने बताया यह सुविधा सीएससी के पोर्टल पर भी लाइव है।
अब लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए शहर या फिर बिजली विभाग के कार्यालय नही जाना पड़ेगा। इसके साथ ही बैंकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। जिससे लोगों कक बैंको के चक्कर नही लगाने पढ़ेंगे सीएससी में पहले से ही में यह सुविधा चल रही। इससे लोगों को सहूलियत होगी। हालांकि यह व्यवस्था सोशल डिस्टनसिंग में होगी। हालांकि बाद में अन्य सुविधाएं भी शुरू किए जाने की गुंजाइश है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर