Breaking News

जेईई मेन-2023 में सीएमएस छात्र जसकरन बना ‘सिटी टॉपर’ आर्यशी त्रिपाठी बालिकाओं में लखनऊ टॉपर

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 244 छात्रों ने ‘जेईई मेन-2023’ में अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्र जसकरन सिंह ने 99.95 परसेन्टाइल अर्जित कर ‘सिटी टॉपर’ का खिताब अपने नाम किया है जबकि बालिकाओं में सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा आर्यशी त्रिपाठी ने 99.30 परसेन्टाइल के साथ लखनऊ में टॉप किया है।

वाराणसी स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में रेलमंत्री राजभाषा शील्ड तथा पुरस्कार के लिए चयनित

इसके अलावा, सीएमएस के 16 छात्रों ने 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है जबकि सीएमएस के 60 छात्रों ने 95 परसेन्टाइल से अधिक एवं 94 छात्रों ने 90 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित किये हैं। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए सीएमएस प्रधानाचार्याओं व शिक्षकों की सराहना की है।

जेईई मेन-2023

जेईई मेन-2023 परीक्षा में 99 परसेन्टाइल से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों में जसकरन सिंह (99.95 परसेन्टाइल), ईशान कुमार (99.88 परसेन्टाइल), रोनित (99.75 परसेन्टाइल), रिशिक यादव (99.73 परसेन्टाइल), नीलांश अग्रवाल (99.62 परसेन्टाइल), विदेह झा (99.58 परसेन्टाइल), अमय दीक्षित (99.51 परसेन्टाइल), अभिनन्दन चन्द्रा (99.46 परसेन्टाइल), क्षितिज शुक्ला (99.42 परसेन्टाइल), अक्षत स्वरूप (99.35 परसेन्टाइल), आर्यशी त्रिपाठी (99.30 परसेन्टाइल), कुशाग्र श्रीवास्तव (99.23 परसेन्टाइल), आदित्य जायसवाल (99.22 परसेन्टाइल), दिव्यांश रस्तोगी (99.20 परसेन्टाइल), अभय कुमार श्रीवास्तव (99.03 परसेन्टाइल) एवं प्रत्यूष मिश्रा (99.02 परसेन्टाइल) शामिल हैं। इन छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व सफलता का श्रेय सीएमएस के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...