Breaking News

एविएशन मिनिस्ट्री की वेबसाइट क्रैश, वतन वापसी की उड़ानों के ऐलान के बाद आया ज्यादा ट्रैफिक

विदेश में फंसे तकरीबन 15000 भारतीयों को सात से 13 मई के बीच 64 उड़ानों के जरिए स्वदेश लाने की भारत सरकार की घोषणा के एक दिन बाद ही नागर विमानन मंत्रालय की वेबसाइट बुधवार दोपहर को क्रैश कर गई।

मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ”हमारी वेबसाइट अभूतपूर्व बोझ के कारण काम नहीं कर पा रही है। राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) का दल इस पर काम कर रहा है। फंसे हुए नागरिकों को लाने वाली उड़ानों से संबंधित विवरण एअर इंडिया की वेबसाइट पर जल्द ही डाला जाएगा। आप वहां सीधे इसे देख सकते हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है।”

भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। इस दौरान सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें रद्द रही हैं। अब सरकार ने 12 देशों में फंसे हजारों नागरिकों को वापस लाने की कवायद शुरू की है। इसके तहत एअर इंडिया और उसकी सहयोगी एअर इंडिया एक्सप्रेस वतन वापसी के इच्छुक नागरिकों के लिए 64 उड़ानें संचालित करेंगी।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, अमेरिका, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपीन, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान में फंसे भारतीयों को इन उड़ानों के जरिए वापस लाया जाएगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

Rotary Club Trans Gomti बलरामपुर अस्पताल में पांच डायलिसिस मशीन स्थापित करेगा- डॉ पंकज मित्तल

Lucknow। आज गोल्फ क्लब लखनऊ में Rotary Club Trans Gomti गोमती द्वारा ऑफिशियल क्लब विजिट ...