Breaking News

ऐसी कार्रवाई होगी…उपद्रवी हमेशा याद रखेंगे, डीएम बोले- हर चेहरे की गंभीरता से कराई जा रही पहचान

संभल। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए 24 नवंबर के उपद्रव को लेकर प्रशासन भी सख्त रूख अपनाएगा। जहां एक ओर सरकारी व गैरसरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जानी तय है। डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि उपद्रवियों ने आम लोगों का भी काफी नुकसान किया गया है। सरकारी संपत्ति को भी क्षति पहुंचाई है। इस सभी नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।

संभल जाने से रोकने पर कांग्रेसियों और पुलिस में झड़प; अजय राय बोले- प्रतिबंध हटने के बाद जाएंगे

ऐसी कार्रवाई होगी...उपद्रवी हमेशा याद रखेंगे, डीएम बोले- हर चेहरे की गंभीरता से कराई जा रही पहचान

आगे कहा कि उपद्रव करने वाले सभी चेहरे पहचान कराए जा रहे हैं। इन सभी उपद्रवियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि यह उपद्रवी याद रखेंगे और फिर कभी उपद्रव करने की हिम्मत भी नहीं जुटा सकेंगे। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है। इसलिए हर चेहरे की पहचान कराने की कार्रवाई को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। जिसके बाद सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाए।

साजिशकर्ताओं तक पहुंचना ही हमारी प्राथमिकता : कमिश्नर

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में साजिशकर्ता कौन है। इस सवाल का जवाब पुलिस-प्रशासन के अधिकारी तलाश रहे हैं। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने रविवार को लोकनिर्माण विभाग के गेस्टहाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सिर्फ साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बवाल के पीछे जो साजिशकर्ता हैं उनको बेनकाब किया जाए।

Please watch this video also

उनके खिलाफ सबूत एकत्र किए जाएं। ताकि सख्त कार्रवाई फिर की जा सके। आगे कहा कि उपद्रवियों को तो गिरफ्तार किया ही जाएगा लेकिन उनके गिरफ्तार करने की हमें जल्दी नहीं है। हमारा प्रयास साजिशकर्ताओं तक पहुंचने का है। इसी बिंदु पर छानबीन जारी है। बताया कि बवाल के साजिशकर्ताओं तक पहुंचने से पूरी घटना की तस्वीर सामने आ जाएगी। इसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाने में आसानी होगी।

About News Desk (P)

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...