Breaking News

मुख्यमंत्री के आदेश पर हिंदू युवा वाहिनी के नेता पर दर्ज हुआ मुकदमा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुलरिहा थाना में हिंदू युवा वाहिनी (हियुवा) नेता समेत पांच लोगों के खिलाफ चोरी व धमकाने के साथ ही अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया है।
थाना क्षेत्र के पीड़ित राजू गुप्ता पुत्र रामशरन गुप्ता निवासी सलेमपुर उर्फ मुगलपुर ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसकी इसी थाना क्षेत्र के जंगल जैनुल आब्दीन उर्फ जैनपुर में आराजी संख्या 1178 रकबा 74 डिसमिल है। उक्त जमीन वर्ष 2004 में बैनामा खरीदा है और उसमें एक टीनशेड का कमरा बनवा कर उसपर काबिज चला आ रहा है।

उस जमीन को धोखाधड़ी एवं फर्जी कागजात तैयार करके सिरताजी पत्नी परदेशी मीरगंज टोला जंगल जैनुल आब्दीन उर्फ जैनपुर थाना गुलरिहा ने एसओसी से आदेश करा कर अपना नाम दर्ज करवा लिया। बाद में जब पता चला तो एसओसी के यहां वाद दाखिल किया। वाद की सुनवाई के बाद एसओसी ने स्थगित कर दिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

सेहरा सजने से पहले ही उठ गई अर्थी, दो दिन बाद जानी थी बरात; इस तरह आई मौत… चीत्कार उठे घरवाले

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सेहरा सजने से पहले हादसे ने होने वाले दूल्हे की ...