Breaking News

सुमित अंतिल ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जेवलिन थ्रो-एफ64 स्पर्धा में जीता स्वर्ण…

सुमित अंतिल और पुष्पेंद्र सिंह ने चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों के तीसरे दिन पुरुषों के जेवलिन थ्रो-एफ64 फाइनल में क्रमशः स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया।

👉लखनऊ में एयरफोर्स के विमान से 2 फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे, लोगों में फैली दहशत

सुमित ने इस स्पर्धा में 73.29 मीटर के थ्रो के साथ एशियाई पैरा गेम्स रिकॉर्ड, विश्व रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया।

सुमित अंतिल ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जेवलिन थ्रो-एफ64 स्पर्धा में जीता स्वर्ण

वह दिन के अपने तीसरे प्रयास में इस मुकाम पर पहुंचे और स्वर्ण पदक जीता। श्रीलंका के अराचिगे समिथा ने 62.42 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता, जबकि पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।

बता दें कि भारत ने एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में 303 एथलीट भेजे हैं जिनमें 191 पुरुष और 112 महिला शामिल हैं। इस तरह से यह महाद्वीपीय आयोजन में देश का सबसे बड़ा दल बन गया है।

About News Desk (P)

Check Also

राम और कृष्ण की धरती पर गोकशी की छूट देना चाहती है कांग्रेस- योगी

• मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा को किया संबोधित • बोले योगी, परिवारवाद के ...