Breaking News

लखनऊ में एयरफोर्स के विमान से 2 फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे, लोगों में फैली दहशत

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीकेटी के गाज़ीपुर गांव में एयरफोर्स के विमान से 2 फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे हैं. विमान का फ्यूल टैंक खेत में गिरने से किसानों में दहशत मच गई.

मौके पर एयरफोर्स के जवान, पुलिसकर्मी पहुंचे, जहां हवा में उड़ रहे विमान से फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे है. विमान काफी ऊंचाई से गिरने के कारण तेज आवाज आई और धमाके से वहा के लोग डर गए.

👉डिप्टी सीएम के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 955.62 करोड़ की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ में एयरफोर्स के विमान से 2 फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे, लोगों में फैली दहशत

मौके पर एयरफोर्स के जवान और पुलिसबल मौजूद किए गए. यह घटना लखनऊ में बीकेटी के गाज़ीपुर गांव का मामला है. घटना की जानकारी होने पर एयरफोर्स का बयान सामने आया है कि सिस्टम में खराबी से 2 ड्रॉप टैंक गिर गए. लेकिन एयरफोर्स का विमान सुरक्षित उतर गया है. एयरफोर्स ने ड्रॉप टैंकों को भारतीय वायुसेना ने बरामद किया है.

👉वाटरलाइन डालने में लापरवाह कम्पनी पर ठोका 10 लाख का जुर्माना

बता दें कि विमान में सिस्टम में खराबी की वजह से एयरफोर्स के विमान से 2 फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे हैं. जिसके कारण विमान का फ्यूल टैंक खेत में गिरने से किसानों में दहशत फैल गई. और ऊंचाई से गिरने के कारण धमाके की आवाज सुनाई दी. जिससे लोग घबराए हुए है. लेकिन मौके पर एयरफोर्स के जवान, पुलिसकर्मी मौजुद हैं.

About News Desk (P)

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...