लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीकेटी के गाज़ीपुर गांव में एयरफोर्स के विमान से 2 फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे हैं. विमान का फ्यूल टैंक खेत में गिरने से किसानों में दहशत मच गई.
During a routine training mission, due to an apparent systems malfunction, two drop tanks got jettisoned from a Kiran aircraft of IAF this afternoon, near Bakshi Ka Talab airfield. The aircraft landed safely. 1/2
— CAC, IAF (@CAC_CPRO) October 25, 2023
मौके पर एयरफोर्स के जवान, पुलिसकर्मी पहुंचे, जहां हवा में उड़ रहे विमान से फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे है. विमान काफी ऊंचाई से गिरने के कारण तेज आवाज आई और धमाके से वहा के लोग डर गए.
👉डिप्टी सीएम के निर्देश पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 955.62 करोड़ की धनराशि स्वीकृत
मौके पर एयरफोर्स के जवान और पुलिसबल मौजूद किए गए. यह घटना लखनऊ में बीकेटी के गाज़ीपुर गांव का मामला है. घटना की जानकारी होने पर एयरफोर्स का बयान सामने आया है कि सिस्टम में खराबी से 2 ड्रॉप टैंक गिर गए. लेकिन एयरफोर्स का विमान सुरक्षित उतर गया है. एयरफोर्स ने ड्रॉप टैंकों को भारतीय वायुसेना ने बरामद किया है.
👉वाटरलाइन डालने में लापरवाह कम्पनी पर ठोका 10 लाख का जुर्माना
बता दें कि विमान में सिस्टम में खराबी की वजह से एयरफोर्स के विमान से 2 फ्यूल टैंक जमीन पर गिरे हैं. जिसके कारण विमान का फ्यूल टैंक खेत में गिरने से किसानों में दहशत फैल गई. और ऊंचाई से गिरने के कारण धमाके की आवाज सुनाई दी. जिससे लोग घबराए हुए है. लेकिन मौके पर एयरफोर्स के जवान, पुलिसकर्मी मौजुद हैं.