Breaking News

Sunny Deol कल रायबरेली में करेंगे रोड शो

रायबरेली। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले फिल्म अभिनेता सनी देओल Sunny Deol चार मई को रायबरेली में भाजपा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए रोड शो कर वोट मांगेगे।

Sunny Deol का रोड़ शो

सनी देओल Sunny Deol का रोड़ शो शाम तीन बजे राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से शुरू होकर बस स्टॉप, जोशियाना पुल, खाली सहाट, सुरजूपुर, किला बाजार, नेशनल इण्टर कालेज गुलाब रोड, कहारों का अड्डा, खोया मण्डी, सर्राफा बाजार, घंटाघर, रामकृपाल तिराहा, सुपर मार्केट, अस्पताल चौराहा, हाथी पार्क, डिग्री कालेज चौराहा, आरडीए काम्पलेक्स, इन्दिरा नगर मेन रोड, इन्दिरा नगर चौकी, नेहरू नगर, रेलवे क्रासिंग, बरगद चौराहा, सिविल लाइन, फीरोज गॉधी कालोनी बीएसएनएल आफिस रोड, बस्तेपुर रोड, जवाहर विहार कालोनी, मलिकमऊ होते हुए केन्द्रीय कार्यालय जलसा रिसार्ट तक रोड शो कर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के लिए वोट मॉगकर भारत में फिर से नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह करेंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने बैठक कर बनाई रणनीति, बोले- समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ रही पार्टी

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार को करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर ...