Breaking News

Storm के समय कैसे रखें अपना ख्याल

गर्मियों के समय में Storm आंधी का खतरा हमेशा बना ही रहता है। ऐसे में हर किसी को घर से निकलते समय कुछ बातों का अवश्य ही ख्याल रखना चाहिए।

Storm से बचने के लिए इन चीजों का रखें ध्यान

इन दिनों Storm आंधी आना कोई बड़ी बात नहीं। मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले अलर्ट जारी किया था और इसके बाद उत्तर भारत के कई हिस्सों में तूफान का सिलसिला कई दिनों तक चला। ऐसे में जब भी घर से बाहर निकलना हो तो अपने शरीर के बचाव के लिए इन बातो का रखें ध्यान –

  • आंधी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। मास्क आपके चेहरे को धूल भरे तूफ़ान से बचाएगा।
  • धूल को साँस के साथ अंदर लेने से अपने आप को बचाए। आपकी स्किन फिर भी धूल को बर्दाश्त कर लेगी लेकिन इसे सांस के साथ अंदर लेना आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।
  • धूल से आपकी नाजुक आँखों को नुकसान पहुँच सकता है इसलिए अपनी आखों को बचा कर रखें। अपनी आखों को बचाने के लिए आप चश्मा या फिर चश्मा जरुर पहने।
  • अगर फिर भी आपकी आखों में धूल चली गई है तो इन्हें रगड़े नहीं। ऐसा करने से आपकी आँखों को नुकसान पहुँच सकता है।
  • तूफ़ान आने के समय अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो एक सेफ जगह पर जाके रुक जाएँ और तूफ़ान के शांत होने का इंतज़ार करें।
  • धूल भरे तूफ़ान में गाड़ी चलाने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, इसके अलावा गाड़ी की खिड़की भी बंद रखें।

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...