Breaking News

Gram Panchayat सानई एवं झिरी में मतदाताओ को किया प्रेरित

बीनागंज। लोक सभा निर्वाचन 2019 में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चाचौड़ा हरिनारायण शर्मा द्वारा मतदान केंद्र Gram Panchayat  सानई एवं झिरी में मतदाताओं की चौपाल लगाकर एवं मानव श्रृंखला बनाकर 12मई को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

Lala Jugal Kishore ने उतारी गोल्डक्रश की नई रेंज

Gram Panchayat  के नवीन मतदाताआ को

नवीन मतदाताओ, बुजुर्गो ,महिलाओं,दिव्यांगो आदि सभी से चुनाव के दिन वोट डालने की अपील की गई एवं Gram Panchayat  के  मतदान की शपथ दिलाई गई ।चौपाल में सीईओ हरिनारायण शर्मा के साथ कदम सिंह मीना पीसीओ ,रूप सिंह मीना पीसीओ ,एवं नंदराम अहिरवार ब्लॉक समन्वयक , ग्राम पंचायत सानई ग्राम रोजगार सहायक हरिओम मीना एवं झिरी के सचिव रामनाथ सिंह ,रोजगार सहायक प्रेमनारायण गुर्जर, आंगनबाडी कार्यकर्ता ,सहायिका तथा बडी संख्या मे मतदान केंद्र सानई एवं झिरी के मतदाता उपस्थित हुए।
विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...