Breaking News

Suraiyya : जारी हुआ ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के इस गाने का टीजर

आमिर खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर अपनी नयी फिल्म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में एक साथ नज़र आने वाले हैं। अभी हाल ही में कैटरीना और आमिर के नए गाने का टीजर जारी हुआ है जिसमें आमिर, कैटरीना की खूबसूरती के पीछे दीवाने बने नजर आ रहे हैं। इससे पहले ये दोनों धूम में एक साथ दिखे थे।

ये भी पढ़ें – सामने आया Thugs of Hindostan में आमिर का लुक

जारी हुआ Suraiyya का टीजर

सुरैया गाने के टीजर में दिखाया गया है कि ब्रिटिश इंडिया के दौर में बनाई गई इस फिल्‍म में कैटरीना उस समय की सबसे खूबसूरत लेडी हैं, जिन्‍हें देखकर अंग्रेज भी दीवाने हो रहे हैं।

https://twitter.com/aamir_khan/status/1054991941685915650

इस गाने को प्रभूदेवा ने कॉरियोग्राफ किया है। गाने में आमिर, ब्रिटिश अधिकारी के अंदाज में दिख रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...