Breaking News

भव्यता के साथ संपन्न हुआ स्वनिधि महोत्सव

लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत, महानगर स्थित कल्याण मंडप में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार कौशल किशोर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत एके शर्मा सम्मिलित हुए।

भव्यता के साथ संपन्न हुआ स्वनिधि महोत्सव

महोत्सव के अंतर्गत स्वनिधि मेला आयोजित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कराए जाने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं पथ विक्रेताओं का सम्मान समारोह भी सम्पन्न कराया गया। महोत्सव में विभिन्न प्रकार के 100 स्टॉल लगाये गये जिसमें से पथ विक्रेताओं के 70 स्टॉल, स्वयं सहायता समूहो, कोविड वैक्सीन स्टॉल, हेल्थ कैम्प, ऋण हेतु बैंको तथा अन्य स्टॉल लगाये गये। स्वनिधि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कथक नृत्य, शिव तांडव, पटरी दुकानदारों के जीवन के सम्बन्ध में लघु फिल्म एवं फोक डांस का प्रदर्शन किया गया।

आयोजन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों की बीच मेंहदी, रंगोली, कलश डेकोरेशन की प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें से मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री गुलनिशा जहां, द्वितीय स्थान सुश्री मानसी, तृतीय स्थान रत्ना कुमार रावत, तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चाहत, द्वितीय स्थान सरिता, तृतीय स्थान नीतू वर्मा एवं कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी वर्मा, द्वितीय स्थान अमृता, तृतीय स्थान पूजा शुक्ला द्वारा प्राप्त किया गया है।

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर (पीएम स्वनिधि) योजना जो कि भारत सरकार की अत्यन्त महत्त्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। योजनान्तर्गत पटरी दुकानदारों को ऋण मुहैया कराने के साथ-साथ डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है जिससे पटरी दुकानदारों को एवं उनके व्यवसाय को कैशलेस बनाया जा रहा है। ज्ञात हो कि लखनऊ नगर निगम को दिए गए लक्ष्य 4960 के सापेक्ष 1593 पटरी दुकानदारों को अब तक योजना के तहत द्वीतीय किश्त का आवंटन किया जा चुका है, जोकि पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है।

उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी लखनऊ, नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, परियोजना अधिकारी-डूडा, लखनऊ जिला के समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, लखनऊ एवं टीवीसी मेम्बर उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

लखनऊ को और बेहतर, और अधिक सुन्दर बनाने के लिये करें वोट- पंकज सिंह

• प्रबुद्ध वर्ग, चिकित्सकों, केमिस्टों और वरिष्ठ व्यापारियों के अनुरोध पर चाय पर चर्चा में ...