औरैया। जिले के समस्त गावों तथा नगर पंचायतों में नालियों की साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन, फागिंग आदि के लिए दो सप्ताह तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जाएगा, जिसमें निगरानी समितियों, ग्राम स्वच्छता समितियों एवं आमजन का सहयोग लिया जाएगा।
उक्त जानकारी इंट्रीग्रेटेड कोविड केयर सेंटर (आईसीसीसी) की बैठक के बाद जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने देते हुए बताया कि जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चिचैली स्थित सौ शैय्या जिला अस्पताल की कोविड फैसिलिटी में कोरोना प्रभावित मरीजों की सुविधा हेतु डिजिटल एक्सरे मशीन को लगवा कर क्रियाशील कर दिया गया है।
इसके अलावा कोरोना प्रभावितों की ‘‘डी डिमर और फेरिटिन परीक्षण’’ (रक्त के थक्के जमने के विकार का टैस्ट) जिले में ही कराने हेतु टेस्टिंग मशीन आ गई है और टेस्ट किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड फैसिलिटी चिचैली में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का सिविल वर्क शुरू हो गया है, 20 जून तक सौ बेड को ऑक्सीजन देने हेतु गेल द्वारा प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा। इसके अलावा आधुनिक उद्योग (माॅडर्न इंडस्ट्रीज) बरेली द्वारा भी 50 बेड की ऑक्सीजन सप्लाई हेतु दिबियापुर सीएचसी में प्लांट स्थापित किया जाएगा।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर