Breaking News

भीषण बरसात से बचाव हेतु इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा तारपोलिन व हाईजीनिक वितरित

लखनऊ। भीषण बारिश से पीड़ित झोपड़पट्टियों में रहने वाले चयनित 60 गरीब परिवारों को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, लखनऊ शाखा द्वारा सरकटा नाला एवं कंघी टोला, चौपटिया, कुड़िया घाट और मरी माता मंदिर, रस्तोगी घाट, पक्का पुल पर तारपोलिन के साथ हाइजीनिक किट का वितरण किया। हाइजीनिक किट में 5 नहाने का साबुन, 5 कपड़े धोने का साबुन, तेल, 4 टूथपेस्ट, 4 टूथ ब्रश, 2 शेविंग रेजर व 18 सैनिटरी नैपकिन तथा बारिश से बचाव हेतु तारपोलिन है।

कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ शाखा के सचिव अमरनाथ मिश्र ने किया। इस अवसर पर नामित पार्षद अनुराग मिश्र “अन्नू मिश्र” के साथ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य रूप कुमार शर्मा, ऋतुराज रस्तोगी, कृपा शंकर मिश्र, संजय त्रिवेदी, डॉक्टर उमंग खन्ना, संकेत मिश्रा, एजाज अहमद, सुनील कुमार शुक्ला, कृपा शंकर मिश्रा, ऋषि कुमार, मनोज वर्मा, कार्तिका माथुर, नंदिनी सिंह, मुस्कान चौरसिया, कुमार अभिषेक कुमार, कार्यालय सचिव शिवाकांत मिश्रा ने भी हाइजीनिक किट का वितरण किया।

पात्र परिवारों का चयन नामित पार्षद तथा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य अनुराग मिश्र “अन्नू मिश्र” के द्वारा किया गया। इस अवसर पर इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अमरनाथ मिश्र ने बताया गया कि झोपड़पट्टियों में रहने वाले गरीब परिवारों को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा जगह-जगह पर तारपोलिन तथा हाइजीनिक किट वितरित की जा रही है और आगे भी जरूरतमंद लोगों को कैंप लगाकर किट प्रदान की जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...