Breaking News

सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मनाया गया विश्व मरीज सुरक्षा दिवस, स्वास्थ्य कर्मियों ने ली स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने की शपथ

औरैया। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना, रोगियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति जागरूकता तथा इसके लिए सहयोग को बढा़वा देने के उद्देशय से हर वर्ष 17 सितम्बर को विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर विश्व मरीज सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। मरीज की सुरक्षा, उनके अधिकार और चिकित्सकों के कर्तव्यों को लेकर जिले भर के सरकारी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने शपथ ली व मरीजों और उनके परिवार से उचित व्यवहार करने का वादा किया।

50 शैय्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यवाहक सीएमएस डॉ अशोक कुमार की अध्यक्षता में विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सालय में मौजूद सभी पैरामेडिकल स्टाफ को मरीज की सुरक्षा और उनके हितों का ध्यान रखने की शपथ दिलाई।

इस दौरान सभी ने चिकित्सालय में मरीजों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखने, मरीज के साथ सौम्य और अच्छा व्यवहार करने, मरीज की निजता और गोपनीयता का ध्यान रखने, चिकित्सकीय उपचार और तरीकों से पहले सही मरीज की पहचान करने, मरीज व उनके परिजनों को उपचार और तरीकों की पूरी जानकारी देने, मरीजों के उपचार और तरीकों में धैर्य और सावधानी बरतने, किसी प्रकार के विशेष तरीके या जांच आदि से पहले मरीज व उनके परिजनों से सहमति लेने, मरीज को सही समय पर सही तरीके से दवा देने और डाक्यूमेंटेशन करने, मरीज का प्रतिदिन बेड टू बेड हैण्डओवर लेने, मरीज की भर्ती व डिस्चार्ज प्रक्रिया नियमानुसार करने, मरीज को दी गई दवाओं का नियमानुसार आडिट करने व उनके परिणाम में सुधारात्मक व निवारक कार्यवाही करने, चिकित्कीय प्रक्रिया में मरीज और मरीज के परिवार को परामर्श एवं फीडबैक के लिए शामिल कर सुधारात्मक व निवारक कार्यवाही करने की शपथ दिलाई गई।

चिकित्सालय के हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर सुभाष चंद्र ने कहा कि हमें एक ऐसी संस्कृति को विकसित करने की आवश्यकता है जो मरीजों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच साझेदारी को बढ़ावा दे। इसमें जवाबदेही हो और ऐसा वातावरण हो जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता भयमुक्त होकर अपनी गलतियों को स्वीकार कर सकें और उनसे सीख सकें। इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की गलतियों को कम करने के लिए उन्हें सशक्त और प्रशिक्षित करने पर बल दिया जाता हो। इस दौरान चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

अविवि ने रामनवमी के दिन तुलसी उद्यान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया

• 200 से अधिक श्रद्धालुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरित की गई अयोध्या। ...