न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले कहा कि श्रृंखला के 1-1 से बराबर होने से उनकी टीम तनाव में नहीं बल्कि और अधिक उत्साहित है। न्यूजीलैंड अगर यह मैच जीतता है तो वह भारत में पहली बार कोई वनडे सीरीज जीतेगा। टीम यहां पिछले साल श्रृंखला जीतने के करीब पहुंची थी लेकिन 2-3 से हार गयी थी। साउदी ने कहा, ‘‘हम पर कोई दबाव नहीं, मैं कहूंगा कि यह ज्यादा उत्साहवर्धक है। ट्रेनिंग के दौरान टीम के खिलाड़ी ज्यादा उत्साहित थे। जाहिर तौर पर शुक्रवार के विश्राम के बाद हम तरोताजा महसूस कर रहे हैं। रविवार को श्रृंखला दांव पर लगी है।’’ उन्होंने कहा, ”हम यहां श्रृंखला जीतने के लिये आये है और जैसा कि मैंने कहा कि अच्छी टीमें कानपुर से खाली हाथ लौटी हैं। मुझे लगता है कि श्रृंखला जीतना अच्छा होगा लेकिन अपने घरेलू हालातों में भारत एक मजबूत टीम हैं क्योकि वे लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’ भारतीय टीम ने 2015 में दक्षिण अफ्रीका से 2-3 से श्रृंखला गंवाने के बाद घर में लगातार छह एकदिवसीय श्रृंखला अपने नाम की है।