Breaking News

टाटा मोटर्स जल्द करेगा टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च…

इलेक्ट्रिक वाहनों का इंतजार कर रहे ग्राहको के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही सस्ती कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में आ सकती है। टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

टाटा मोटर्स ने खुलासा किया था कि वह अगले के शुरुआती तीन महीनों में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में लॉन्च करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में भी नेक्सन ईवी को लॉन्च किया जा सकतै है। वहीं टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा अगले महीने 16 दिसंबर, 2019 को उठाया जा सकता है।

टाटा नेक्सन ईवी के लुक की बात करें, तो यह दिखने में मौजूदा टाटा नेक्सन जैसी ही होगी। बस अंतर केवल फ्यूल का होगा। मौजादा कार डीजल या पेट्रोल से चलती है, जबकि आने वाली नेक्सन ईवी इलेक्ट्रिक होगी। इसके इंटीरियर में कई बदलाव होंगे। इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूदा मॉडल से अलग होगा।

About Samar Saleel

Check Also

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8.31 अरब डॉलर बढ़कर 686.145 अरब डॉलर हुआ

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान 8.31 अरब डॉलर ...