राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने कहा कि देश में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर आगे आयें। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, सामाजिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सभी से सहयोग का आवाह्न किया और कहा कि सबके सहयोग से ही हमारा यह नारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ सफल होगा।
उन्होंने जनपद बलिया में विभिन्न संस्थानों तथा लोगों द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को फल की टोकरी एवं पोषण पोटली वितरित की।
गुणवत्ता सुधार के लिए नैक मूल्यांकन- राज्यपाल
राज्यपाल के जनपद भ्रमण के दौरान पीडब्लूडी डाक बंगले पर जनपद के टीबी मरीजों को गोद लेने का आयोजन किया गया था। राज्यपाल की प्रेरणा से निजी संस्थान, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया जा रहा है। जिसके माध्यम से गोद लिए हुए व्यक्ति को पोषण, उपचार और अन्य सहायता लाभार्थी को दी जाती है।