Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे में आयकर विभाग के साथ आयोजित किया गया ’टीडीएस जागरूकता’ कार्यक्रम

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के सभागार में वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक डा0 आर.के. भारती एवं आयकर अधिकारी/टीडीएस-प्रथम विशुन दत्त दीक्षित की उपस्थिति में आयकर विभाग के साथ ’टीडीएस जागरूकता’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य रेलकर्मियों के आयकर/’टीडीएस’ के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

आयकर अधिकारी/टीडीएस-प्रथम विशुन दत्त दीक्षित नेDDO(Drawing and Disbursing Officer)/Account’s Office में Pendency of Demand’s on TAN of DDO’s, e-filing, Rols/duties of deductor’s आदि विषय पर व्याख्यान दिया तथा उपस्थित कर्मचारियों की आयकर संबंधी जिज्ञासा का समाधान भी किया गया एवं सभी डीडीओ को उनके कर्मचारियों के आधार-पैन से लिंक कराने पर बल देते हुए नोटिस के समाधान के बारे मे चर्चा की गयी।
इस अवसर पर मण्डल वित्त प्रबन्धक उमेश कुमार, सहायक वित्त प्रबन्धक दीपक कुमार सिंह एवं आयकर निरीक्षक ब्रजेश यादव एवं सहायक सुश्री वैष्णवी व अन्य लेखा व कार्मिक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

Health Tips: शुगर का बढ़ना सेहत के लिए हानिकारक होता है, जानें इसके लक्षण और कंट्रोल करने के उपाय

ब्लड शुगर के बढ़े रहने पर डायबिटीज की समस्या होती है। इसके अपने कई तरह ...