अयोध्या। अवध विवि के आवासीय शिक्षक संघ (Residential Teachers Association) के पदाधिकारियो व शिक्षको द्वारा न्यूनतम वेतनमान की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी विवि परिसर में जारी रहा।
इस मौके पर संघ के पदाधिकारियो ने बताया कि शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के प्रशासन से वार्ता के लिए लगातार प्रयास किया, लेकिन उनकी समस्या के समाधान के लिये विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार से मुलाकात नहीं हो पाई है।
Please watch the video also
शिक्षक संघ ने स्पष्ट किया है कि वे अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष जारी रखेंगे। शिक्षकों की यह मांग है कि उन्हें उनके योग्यता के अनुसार उचित वेतन मिले। संघ के पदाधिकारियो का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
करवा चौथ व्रत में कहीं बिगड़ न जाए तबीयत, डायबिटीज की शिकार हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
धरने में संघ के अध्यक्ष प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा, महामंत्री डॉ राणा रोहित सिंह, उपाध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह, डॉ अवधेश यादव, डॉ रामानंदन सहित कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह