लखनऊ। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने पिछले दिनों क्रमशः गोरखपुर मंडल के सभी चार जनपदों में जन सूचना संबंधी कार्यों की समीक्षा सम्पन्न की। उन्होंने गोरखपुर एनेक्सी भवन और देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज कलेक्ट्रेट में जन सूचना अधिकारियों के साथ संवाद किया।
‘एच1बी वीजा अब बीती बात’, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर कही बड़ी बात
राज्य सूचना आयुक्त ने निर्धारित समय सीमा में आवेदकों को सूचना देने के निर्देश दिए। कहा कि सूचना के माध्यम से गरीबों और पीड़ितों की समस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। बैठक में जन सूचना अधिकारियों ने सूचना आयुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
Please watch the video also
उन्हें बताया गया कि कतिपय लोग अनवरत सूचना मांगते रहते है। इससे कार्यालय के अन्य कार्य प्रभावित होते है। कई बार मांगी गई सूचना अत्यधिक विस्तृत होती है। ऐसा भी लगता है कि इन लोगों की दिलचस्पी जन सूचना प्राप्त करने की जगह दबाव बनाए रखने में होती है। राज्य सूचना आयुक्त ने इन समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया।