वेस्टइंडीज के आलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) क्रिकेट जगत के सबसे खुशमिजाज खिलाड़ियों में से एक हैं। पोलार्ड वेस्टइंडीज टीम के कैप्टन हैं व उनकी अगुआई में टीम ने पांच वर्ष बाद सीरीज जीत दर्ज की है।
अफगानिस्तान के विरूद्ध तीन मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में पोलार्ड का ऐसा ही अंदाज देखने को मिला। इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जब पोलार्ड के चलते अंपायर को अपना निर्णय तक बदलना पड़ा।
पोलार्ड की हरकत से अंपायर को आई हंसी
इस बात पर किसी को शक नहीं होगा कि पोलार्ड (Kieron Pollard) क्रिकेट के मैदान पर हमेशा कुछ न कुछ मजाकिया करते ही रहते हैं। मगर इस बार अफगानिस्तान के विरूद्ध उन्होंने कुछ ऐसा किया जो आज से पहले कभी नहीं किया था। उन्होंने अंपायर को उसका नो-बॉल का निर्णय डेड बॉल में बदलने पर विवश कर दिया।
दरअसल, मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कैप्टन गेंदबाजी कर रहे थे। पोलार्ड गेंद फेंकने ही वाले थे कि अंपायर ने बहुत तेज चिल्लाकर नो-बॉल कहा। पोलार्ड ने नो-बॉल की आवाज तुरंत ही सुन ली व गेंद फेंकने से पहले ही अपना हाथ रोक दिया। इसके चलते अंपायर को अपना नो बॉल का निर्णय डेड बॉल में बदलना पड़ा। अंपायर के इस निर्णय के बाद कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।