Breaking News

परी की शूटिंग के दौरान तकनीशियन की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘परी’ की आउटडोर शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक नंगे तार की चपेट में आने से एक फिल्म तकनीशियन की मौत हो गयी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि लीदर कॉम्पलेक्स थाना क्षेत्रअन्तर्गत कोरोलबेरिया में शूटिंग स्थल पर कल यह हादसा हुआ।पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और हम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि करंट लगने से व्यक्ति की मौत हुयी है।’’
अधिकारी ने बताया कि शूटिंग समाप्त होने के बाद शूटिंग स्थल पर एक बांस की झाड़ी में उत्तर प्रदेश निवासी शाह आलम (28) सभंवतरू नंगे तार की चपेट में आ गया। बांस की इस झाड़ी में वस्तुओं और मुख्य चरित्रों पर रौशनी देने के लिए लाइटें लगायी गयी थी उन्होंने बताया कि शाह को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शूटिंग स्थल पर फिल्म की शूटिंग तत्काल रोक दी गयी।


About Samar Saleel

Check Also

उर्वशी रौतेला इस ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की हैं- जस्सी गिल

मुंबई। ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अभूतपूर्व वैश्विक सुपरस्टार हैं और अब जस्सी गिल ...