Axis Bank के निदेशक मंडल ने बैंक की सीईओ शिखा शर्मा कार्यकाल घटा दिया है। उनका नया कार्यकाल तीन साल से घटाकर महज़ सात महीने कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक की सीईओ व प्रबंध निदेशक पद पर शिखा शर्मा की चौथे कार्यकाल के लिए पुनर्नियुक्ति पर सवाल उठाया था।
Axis Bank की सीईओ शिखा शर्मा का तीसरा कार्यकाल 31 मई तक
सूत्रों के मुताबिक शिखा ने खुद ही अपने कार्यकाल में कटौती का आग्रह बैंक बोर्ड से किया था। वर्तमान में शिखा एक्सिस बैंक में बढ़ती गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की समस्या से जूझ रहा है।
बैंक ने भी इस खबर की पुष्टि की कि शिखा शर्मा ने खुद अपने कार्यकाल को घटाने की बात कही थी। वे 2009 से इस पद पर हैं। शिखा शर्मा का तीसरा कार्यकाल 31 मई 2018 को पूरा हो रहा है।
ये भी पढ़ें –
https://samarsaleel.com/sports-news/pat-cummins-out-of-ipl/