Breaking News

पेयजल समस्या से परेशान नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर पांच की जनता ने लगाया जाम

फिरोजाबाद। पेयजल की समस्या से जूझ रही नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर पांच की जनता आज तंग आकर थाना रामगढ़ क्षेत्र सैलई सब्जी मंडी चौराहे पर हाथों में खाली बर्तन लेकर जाम लगाया। जिसके चलते इस मार्ग पर कुछ ही देर में काफी संख्या में वाहनों का लंबा जमावड़ा लग गया।

जाम लगाए लोगों ने बताया कि कई दिनों से पानी की समस्या है, नगर निगम अधिकारियों को भी अवगत कराया, कोई सुनवाई नहीं हुई। तंग आकर यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर जाम खुलवाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका।

क्षेत्रीय पार्षद मायादेवी ने बताया कि हमारे क्षेत्र की जनता जब से जेड़ाझाल की पाइप लाइन पड़ी है तब से परेशान हैं। नौ दिन बीत जाने के बाद भी पानी नहीं आया। नगर आयुक्त ने हमारा भेजा एस्टीमेट कैंसिल कर दिया। जब क्षेत्रीय जनता का ये हाल है। अब जनता मुझे परेशान कर रही है!

रिपोर्ट-फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...