दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) ने अपनी नई कार Tesla Model S Plaid को अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार बताया जा रहा है। यह कंपनी की Tesla Model S सेडान कार का परफॉर्मेंस वर्जन है। कार की कीमत 1,29,990 डॉलर्स (करीब 95 लाख रुपये) रखी गई है।
Tesla Model S Plaid में तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो 1,020 हॉर्सपावर जेनरेट करती हैं. ये कार महज दो सेकेंड्स में ही 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. मस्क के मुताबिक यह पोर्श से फास्ट और वॉल्वो से ज्यादा सेफ है. इस कार की हाई स्पीड 321 किमी प्रति घंटे की है.
कार सिर्फ 2 सेकेंड्स में ही 0 से 60-mph (करीब 100kmph) की स्पीड पा लेती है। एलन मस्क ने कहा, ‘यह Porsche से तेज है, Volvo से ज्यादा सुरक्षित है।’ टेस्ला मॉडल एस प्लेड की टॉप स्पीड 200mph (321 किमी प्रति घंटे) की है।