Breaking News

वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान कल करेंगे नेशनल हैंडलूम एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन

• नेशनल हैण्डलूम एक्सपो 2023 (गाँधी बुनकर मेला), अवध शिल्पग्राम लखनऊ के आयोजन के दूसरे दिन ग्राहकों में दिखा काफी उत्साह

• ग्राहकों में कश्मीर की पशमीना शाल एवं कश्मीरी शूट के स्टालो पर रात्रि तक रही काफी भीड़

लखनऊ। विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय कानपुर द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो 2023, (गाँधी बुनकर मेला), अवध शिल्पग्राम लखनऊ के आयोजन के दूसरे दिन ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया। ग्राहकों में ज्यादातर कश्मीर की पशमीना शाल एवं कश्मीरी शूट के स्टालो पर काफी भीड़ रात्रि तक रही।

वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान कल करेंगे नेशनल हैंडलूम एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन

एक्सपो में प्योर काईनी शाल ₹ 65,000.00 से 1,05,000.00 की शाल, जेंट्स काईनी शाल ₹ 35,000.00 से ₹ 82,000.00, प्योर कलमकारी शूट ₹ 32,000.00 से ₹ 45,000.00, केप साड़ी हैण्डवर्क ₹ 15,000.00 से ₹ 38,000.00 तथा खादी सिल्क हैण्डवर्क ₹ 12,000.00 से ₹ 19,000.00 तक एक्सपो में उपलब्ध है। इसके साथ ही मुरादाबाद की बेडशीट पर भी ग्राहकों का जमावड़ा रात्रि तक लगा रहा।

👉केशव ने राहुल गांधी को बताया हताश-उदास और निराश सेनापति, बोले- मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा

वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान कल करेंगे नेशनल हैंडलूम एक्सपो का औपचारिक उद्घाटनउपआयुक्त (प्रवर्तन) एवं मेला इंचार्ज नेशनल हैण्डलूम एक्सपो 2023, (गाँधी बुनकर मेला), अवध शिल्पग्राम पीसी ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण काफी मात्रा में आगन्तुक अपने परिवार के साथ आये एवं उनके परिवार के बच्चों द्वारा मेला ग्राउण्ड में झूलो का आनन्द उठाया एवं फूड प्लाजा में विभिन्न तरह के मीठे एवं नमकीन व्यंजनों का आनन्द उठाया। श्री ठाकुर ने बताया कि कल शाम 4:00 बजे वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान द्वारा अवध शिल्पग्राम (वृंदावन योजना) शहीद पथ, लखनऊ में 16 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित हो रहे नेशनल हैंडलूम एक्सपो (गांधी बुनकर मेला) का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...