Breaking News

राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापन


लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। संवैधानिक प्रावधान के अनुरूप विधानण्डल के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होता है। आनन्दी बेन पटेल ने इस व्यवस्था के अनुरूप विधान सभा व विधानपरिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित किया था।

दोनों सदनों ने अलग अलग उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया था। आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृृदय नारायण दीक्षित ने भेंट कर राज्यपाल द्वारा राज्य विधान मण्डल के संयुक्त अधिवेशन में दिये गये बजट अभिभाषण पर पारित धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।

हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि राज्य विधान मंडल के एक साथ समवेत दोनों सदनों सदस्यों के समक्ष राज्यपाल द्वारा 18 फरवरी 2021 को सदन में अभिभाषण दिए जाने पर राज्यपाल को कृतज्ञता पूर्वक धन्यवाद प्रकट किया।

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बना फूलपुर विधानसभा का उपचुनाव, सीएम योगी ने संभाली कमान

प्रयागराज। फूलपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव (Phulpur assembly by-election) भाजपा के लिए बड़ी चुनौती से ...