Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: तहसीलदार ने समाज के लिए विशेष कार्य कर रही महिलाओं को किया सम्मानित

लखनऊ/बीकेटी। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति के तहत तहसील प्रशासन ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें तहसीलदार ने समाज के लिए विशेष कार्य कर रही पांच महिलाओं को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही, क्षेत्र के 15 गांवों की महिलाओं को निःशुल्क खतौनी और 7 महिलाओं को कुम्हारी पट्टा प्रदान किया।

तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में रामेश्वरी जगदीश योगक्षेम ट्रस्ट की महासचिव ममता सिंह चौहान, प्राथमिक स्कूल मल्लाहनखेड़ा की शिक्षिका मोहनी आभा, छात्रा खुशी गौतम, प्राइमरी स्कूल दसौली की टीचर कंचन यादव व प्राथमिक पाठशाला किशुनपुर की अध्यापिका सबीना मुराद को सम्मानित किया गया।

तहसीलदार विवेकानंद मिश्र, तहसीलदार (न्यायायिक) ज्ञानेंद्र द्विवेदी उत्कृष्ट कार्य करने वाली इन महिलाओं को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में सभी सम्मानित महिलाओं ने अपने विचार रखे। लेखपाल अलका राय, प्रगति पांडेय, रेशमा रानी, सुजीत व शिवानी मिश्रा आदि ने भी आगत महिलाओं को सम्बोधित किया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...