मुखबिर से जानकारी मिली कि वघुआ की ओर से एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहा है। खबर मिलते ही बाद पुलिस सतर्क हो गयी।
- Published by- @MrAnshulGaurav
- Tuesday, April 12, 2022
औरैया। थाना अछ्ल्दा क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल समेत, एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान के जैसलमेर शहर से मोटरसाइकिल चोरी करके लाया है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
अछ्ल्दा थाना के उपनिरीक्षक भागीरथ सिंह क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए, सोमवार की देर शाम फोर्स के साथ नगरिया बम्बा की पुलिया के पास, संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से जानकारी मिली कि वघुआ की ओर से एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहा है। खबर मिलते ही बाद पुलिस सतर्क हो गयी।
इसी दौरान, वघुआ की ओर से मोटरसाइकिल सवार एक आदमी आता दिखा। पुलिस को दूर से देख कर उस आदमी ने मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास किया। तभी पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसे मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम कंचन यादव, पुत्र सर्वेश यादव, निवासी मानिकपुर ,अछल्दा बताया और कहा कि वह जैसलमेर राजस्थान से हीरो स्पलेण्डर प्लस, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल चोरी करके लाया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – अनुपमा सेंगर