Breaking News

जो बोले सो निहाल- सत श्रीअकाल!! : साजना दिवस पर खालसा पंथ ने निकाली प्रभात फेरी

प्रभात फेरी के दौरान, पंच-प्यारों के पीछे विशेष रूप से सजाई गई फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को ज्ञानी सुखदेव सिंह चांवर कर रहे थे। 

लखनऊ। खालसा पंथ का साजना दिवस (बैसाखी पर्व) पर, मंगलवार को, एक प्रभात फेरी प्रातः 6.30 बजे ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिण्डोला से निकाली गई। इस प्रभात फेरी की अगुवाई परम्परागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे।

जो बोले सो निहाल- सत श्रीअकाल!! : साजना दिवस पर खालसा पंथ ने निकाली प्रभात फेरी

प्रभात फेरी के दौरान, पंच-प्यारों के पीछे विशेष रूप से सजाई गई फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में सुशोभित श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को ज्ञानी सुखदेव सिंह चांवर कर रहे थे। उक्त पालकी साहिब के आगे मार्ग की सफाई करके श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की सवारी के लिये मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे।

लोगों ने पूरे हर्षो-उल्लास के साथ निकाली प्रभात फेरी

यह प्रभात फेरी गुरूद्वारा साहिब से नाका चौराहा, डी0 ए0 वी0 कालेज, मोती नगर चौराहा, आर्या नगर होती हुई वापस गुरूद्वारा साहिब पहुॅची। इस प्रभात फेरी में गुरूनानक गर्ल्स इण्टर कालेज बांस मंडी, श्री गुरूनानक विद्यालय चन्दर नगर की बच्चियों एवं 3 यू0 पी0 नवल युनिट कैडटों खालसा इण्टर कालेज के बच्चों ने बैण्ड बाजों के साथ भाग लिया।

इस प्रभात फेरी में श्री गुरूनानक विद्यालय चन्दर नगर की बच्चियों ने भाग लिया

इस प्रभात फेरी में कई निष्काम जत्थों, सिख यंग मेन्स एसोसिऐशन, सिक्ख सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसिएशन, दशमेश सेवा दल, सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी, माता गुजरी सत्संग सभा ने प्रभात फेरी में शबद कीर्तन गायन किया। प्रभात फेरी के सम्पूर्ण मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा शीतल पेय, चाय, बिस्कुट, समोसे, पकौडे़ एवं बाबा दीप सिंह फाउन्डेशन की ओर से हैप्पी पानी का स्टाल लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। महामंत्री हरमिन्दर सिंह टीटू ने उन्हें गुरू घर का सम्मान सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिण्डोला के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा और खालसा पंथ के साजना दिवस की बधाई देते हुए बताया कि खालसा पंथ का साजना दिवस (बैसाखी पर्व) 14 अप्रैल बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिण्डोला,लखनऊ में बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा।

स्टेज सेक्रेट्ररी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे भाई सतनाम सिंह, भाई राजेश सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर साहिब से विशेष रूप से पधार रहे हैं। जो गुरबाणी कीर्तन गायन कर समूह संगत को निहाल करेंगे। डाक्टर हरप्रीत कौर खालसा प्रचारक शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब गुरमति विचार व्यक्त करेंगी। प्रातः 9.30 बजे गुरूद्वारा साहिब में अमृत संचार श्री अमृतसर के पांच प्यारों द्वारा करवाया जायेगा। दोपहर 12 बजे गुरू का लंगर वितरित किया जायेगा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

धोनी को देखने के लिए बेताब नजर आए फैंस, एयरपोर्ट पर लगी भीड़, लखनऊ पहुंची चेन्नई की टीम

19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ ...