हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि टीवी इंडस्ट्री हो या हिंदी सिनेमा, यहां पहचान बनाना इतना सरल नहीं है व सभी को यहाँ पहचान बनाने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में हाल ही में एक टीवी कलाकार ने अपने एक ऐसे किस्से के बारे में बताया है कि सुनने के बाद आपकी आँखे नम हो सकती है। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं टीवी शो मेरे डैड की दुल्हन शो के एक्टर वरुण बडोला की, जिन्होंने हाल ही में अपने करियर के दौरान किए प्रयत्न के बारे में बातें की।
इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा, ‘मैं अपने करियर के दौरान किए प्रयत्न से अपने आप को गौरवान्वित करने में विश्वास नहीं रखता। क्योंकि एक एक्टर का प्रयत्न कभी समाप्त नहीं होता। ‘ आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि वरुण ने 18 वर्ष की आयु में एक टेलीशॉपिंग पोर्टल के लिए लिखने के साथ में अपने करियर की आरंभ की थी व हाल ही में अपने प्रयत्न के बारे में वरुण ने कहा, ”मैं अपने आरामदायक ज़िंदगी को छोड़कर बाहर निकला व बहुत छोटी सी आयु में ही कार्य करना प्रारम्भ कर दिया, क्योंकि मैं पैसे के लिए अपने माता पिता पर बोझ नहीं बनना चाहता था। जॉब न होने पर मैंने अपना जीवनी चलाने के लिए कालीनें तक बेच दीं। बाद में मैं अपने अनुभव के लिए एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के यहां असिस्टेंट बन गया। मैंने एक शो ‘दिल से’ के लिए लिखा तो मेरी जिंदगी ने यू टर्न ले लिया। मैं नर्वस था व अपने कार्य पर आत्मविश्वास भी नहीं था। हालांकि, निर्माताओं ने मेरी लिखावट को सराहा व मुझपर विश्वास किया। ”
आपको बता दें कि वरुण को पहली बार तिग्मांशु धूलिया ने एक शो ‘बनेगी अपनी बात’ में भूमिका दिलाया व इस शो के बाद उन्हें शो ‘कोशिश’ में एक विशेष भूमिका निभाने को मिला। उसके बाद वह शो ‘अस्तित्व’ में नजर आए व अब वह ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में श्वेता तिवारी के साथ नजर आ रहे हैं।