लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अपनी व्यापारिक नीतियों में निरंतर वृद्धि करते हुए आज (17नवम्बर) मंडल की बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट के अथक प्रयासों से प्रथम बार टाटा मोटर्स की नवनिर्मित 32 बसों का सफलतापूर्वक लदान करके मोहनलालगंज से चांगसारी हेतु रवाना किया गया एवं इस कार्य से रेलवे को 20,96,530 रुपये के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।
पनी व्यापारिक नीतियों के प्रसार, इसका उच्चीकरण एवं उत्तरोतर वृद्धि की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहते हुए मंडल द्वारा अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में संवर्धन की दिशा में तथा इनको बढ़ावा देने के दृष्टिगत यह एक उल्लेखनीय प्रयास है जिसके तहत पहली बार इस प्रकार की व्यावसायिक प्रक्रिया को अमल में लाया गया है।
इस लदान कार्य में मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट), राहुल कुमार के अथक प्रयासों, स्पष्ट तथा पारदर्शी नीति निर्धारण के द्वारा यह कार्य सुगमतापूर्वक संपन्न किया जा सका।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी