कमाई और संपत्ति के मामले में देश ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनका परिवार दान देने में भी आगे है। रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी के पुत्र एवं बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अनंत अंबानी ने कोरोना काल में खराब आर्थिक हालात को देखते हुए चारधाम बोर्ड को पांच करोड़ रुपये की धनराशि दी है।
इस दान से कोविड-19 लॉकडाउन के कारण देवस्थानम बोर्ड को हुये वित्तीय नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी। बोर्ड के मीडिया प्रकोष्ठ ने बुधवार को यह जानकारी देते हुये कहा कि रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी ने यह दान दिया है।
जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि यह दान बोर्ड के अतिरिक्त सीईओ बीडी सिंह के आग्रह पर दिया गया है। सिंह ने अंबानी परिवार से आग्रह किया था कि बोर्ड के कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान करने के लिये मदद की जरूरत है। बोर्ड के मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि उनके आग्रह को तुरंत स्वीकार कर लिया गया।