लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज लखनऊ द्वारा ”आहार और पोषण” विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों तथा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो धर्म कौर द्वारा वेबीनार का शुभारंभ किया गया। उन्होंने छात्राओं को पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी।
स्पोर्ट के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश यादव ने बच्चों को संतुलित आहार संतुलित आहार तथा पोषण के बारे में जानकारी देते हुए उसके महत्व तथा नुकसान तथा पोषण के विभिन्न महत्वपूर्ण तत्वों विटामिन प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही बच्चों को फास्ट फूड से दूर रहकर पौष्टिक आहार ग्रहण कर अपने स्वास्थ्य में सुधार लाने का आग्रह किया प्रोग्राम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ बीवी यादव स्वयं खान पान के प्रति बहुत सजग है। उन्होंने बेबीनार में अपने अनुभव साझा किए। कहा कि देश खान पान का कोई विकल्प नहीं है।