Breaking News

युवती ने लगाई फाँसी , मौत

लखनऊ- राजधानी के बजारखला थानाक्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवानी साहू उर्फ एकता साहू (22) पुत्री हरिश्याम मगन साहू निवासिनी 339/43 त्रिवेणीगंज नौबस्ता थाना बाजारखाला ने पंखे के सहारे फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । मृतिका के भाई रोहित साहू ने पुलिस को सूचना दिया । रोहित ने बताया की सकी बहन रचित नाम के लड़के से प्यार करती थी। रचित वादी की बहन से शादी के लिये काफी समय से कह रहा था, लेकिन शादी नही कर रहा था। वादी को पूर्ण विश्वास है कि वादी की बहन शिवानी साहू उर्फ एकता साहू ने रचित के प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है। बजारखाला प्रभारी ने बताया की मामले की विवेचना की जा रही ।

 

About Samar Saleel

Check Also

मोहनलालगंज बस दुर्घटना, परिवहन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को घटना की जांच करने का निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Minister of State for Transport ...