पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि भारत में 2 करोड़ बांग्लादेशी मुसलमान रह रहे हैं। इनमें से एक करोड़ पश्चिम बंगाल में हैं। इन सभी को देश से निकालने के लिए भाजपा लगी है और इन्हें देश में नहीं रहने दिया जाएगा। इनकी पहचान कर इनके नाम वोटर लिस्ट से हटाना और इन्हें वापस भेजना जरूरी है। घोष ने कहा कि देश को बचाने के लिए इनको निकालना बहुत जरूरी है।
दिलीप घोष ने इससे पहले रविवार को कहा था कि सरकार पूरे देश में एनआरसी करेगी और राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के 50 लाख बांग्लादेशी मुसलमानों को वापस भेजा जाएगा। पश्चिम बंगाल के बीजेपी चीफ दिलीप घोष लगातार एनआरसी, बांग्लादेशी मुसलमान और नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को लेकर बयान दे रहे हैं। उनके कई बयान विवाद की वजह भी बन रहे हैं।
घोष ने हाल ही में कहा था कि ममता बनर्जी की सरकार में भले ही कोई व्यक्ति 500 करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता हो, वह व्यक्ति बच जाता है। जब हम सत्ता में आएंगे तो ऐसे हर व्यक्ति की पहचान की जाएगी और उसे गोली मार दी जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।