Breaking News

झांसी में नहर में मिली युवक की लाश… चार बच्चों के सिर से मां के बाद अब पिता का भी उठा साया

झांसी:  झांसी के बबीना थाना इलाके के ग्राम लहर ठकुरपुरा निवासी प्रमोद रायकवार (37) और कांशीराम रायकवार सोमवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दरम्यान संतुलन बिगड़ने से दोनों राजघाट नहर में गिर गए थे और पानी के तेज बहाव में बह गए थे।

चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कांशीराम को बचा लिया था। लेकिन, प्रमोद रायकवार को तमाम खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया था। बुधवार की सुबह प्रमोद रायकवार का शव घटना स्तर से लगभग 30 किमी दूर रक्सा थाना इलाके में कोटखेरा में नहर में बहता हुआ मिला।

चार बच्चों के सिर से मां के बाद अब पिता का साया भी उठा
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक प्रमोद रायकवार की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसके चार बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और तीन बेटियां हैं।

वह अपनी बड़ी बेटी की शादी कर चुका था। जबकि, तीन बच्चे अविवाहित हैं। मृतक मजदूरी कर परिवार को भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

About News Desk (P)

Check Also

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी बजट को बताया प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, कहा – इससे प्रदेश का होगा चहुंमुखी विकास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने ...