Breaking News

त्योहारी सीजन में लॉन्च होगा रेनो क्विड का फेस्लिफ्ट अवतार, जानिये फीचर्स

रेनो क्विड का फेस्लिफ्ट अवतार इस त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जाएगा और इससे पहले कंपनी ने इसकी टीजर सत्वीरें जारी कर दी हैं रेनो इंडिया अपनी क्विड का फेस्लिफ्ट अवतार इस त्योहारी सीजन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, लेकिन इस टीजर में गाड़ी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही। हालांकि, नई क्विड वैसी ही होगी, जैसे हमने पहले आपको इसकी तस्वीरें दिखाई हैं और मौजूदा वर्जन के मुकाबले इसमें कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। इसका डिजाइन Renault K-ZE EV कॉन्सेप्ट से लिया गया है।

नई रेनो क्विड में मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बदलाव किए गए हैं और इसका डिजाइन अब रेनो के-जेडई ईवी कॉन्सेप्ट से काफी मिलती है। ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कार में अब स्पिल्ट हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स और हनीकॉम्ब मेश ग्रिल के बजाए नई ग्रिल के साथ ट्रिपल स्लैट्स दी गई हैं। बंपर भी फिर से डिजाइन किया गया है और ये काफी स्पोर्टी लुक दे रहा है। इसके अलावा चारों तरफ ऑरेंज एसेंट्स और रूफ रेल्स दिए हैं। फेसलिफ्ट मॉडल के रियर में हल्के बदलाव के तौर पर नई टेललाइट्स के साथ वर्टिकली-स्टैकेड रिफ्लेक्टर्स दिए हैं। इसके अलावा एलॉय व्हील्स पर गनमेटल ग्रे की फिनिशिंग दी गई है।

About News Room lko

Check Also

PNB Nirman 2025: पीएनबी ने ग्राहकों को सशक्त बनाने हेतु शुरू किया विशेष रिटेल ऋण कैंपेन

लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र में देश के प्रमुख बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 20 जून ...