Breaking News

सुरक्षा बैठक सम्पन्न

लखनऊ। उम्मीद संस्था की ओर से मोहल्लों की सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन विराट खण्ड 1/4 क्षेत्र लखनऊ में किया गया। जिसका उद्देश्य मोहल्लों में सुरक्षा प्रभारी बनाने एवं मोहल्ला गस्त के लिए लोगों को सुरक्षा समितियों में शामिल करना है, जिससे छेड़ खानी, चैन स्नैचिंग, चोरी, खुले में नशाखोरी, आदि पर अंकुश लगाया जा सके।

बैठक का आयोजन आशा सिंह गोमती नगर प्रभारी एवं उम्मीद संस्था की सदस्य रानी तिवारी के नेतृत्व में किया गया। बैठक में विराट खण्ड 1/4 क्षेत्र की ममता माहौर, सुधा मिश्रा, सुमन भटनागर, देवंती पांडेय, सिरावती देवी, संगीता सिंह, प्रीति सक्सेना, मुन्नी, नीलू श्रीवास्तव, ए0के0सिंह, शैलेश एवं उम्मीद संस्था के संस्थापक बलबीर सिंह मान, हेमा गुप्ता विनय खंड—1 की प्रभारी उपस्थित रहे। जल्द ही एक भव्य बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें विराट खंड 1/4 के प्रभारी एवं क्षेत्रीय प्रभारियों के नाम घोषित किये जायेगें।

About Samar Saleel

Check Also

रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, एयरपोर्ट पर एलर्ट, सुरक्षा बढ़ी, जांचा गया यात्रियों का सामान

लखनऊ:  पहलगाम(जम्मू-कश्मीर) में आतंकी हमले के बाद लखनऊ के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों व अमौसी ...