Breaking News

अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर का निकास द्वार बंद, शारदीय नवरात्रि में पुनःखुलेगा, अब प्रवेश द्वार से ही निकलेंगे दर्शनार्थी

अयोध्या। श्री हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के निर्माणाधीन निकास द्वार के कार्य को पूरा करने के लिए कुछ दिनों के बंद कर दिया गया है। यह दो अक्टूबर तक के लिए बंद रहेगा। आगामी 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि से निकास द्वार खोल दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘मिशन मौसम’ को स्वीकृति प्रदान की

अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर का निकास द्वार बंद, शारदीय नवरात्रि में पुनःखुलेगा, अब प्रवेश द्वार से ही निकलेंगे दर्शनार्थी

इसकी जानकारी संकटमोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास और गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डॉ महेश दास ने महंत ज्ञानदास के आश्रम में को दी। बताया कि यह निर्णय हनुमान गढ़ी के पंचों के द्वारा बैठक में लिया गया है।दर्शनार्थियों को अब प्रवेश द्वार से ही निकास की भी सुविधा रहेगी।शारदीय नवरात्रि में पुनः निकास द्वार खोल दिया जाएगा।

Please also watch this video

राममंदिर के साथ-साथ हनुमान गढ़ी मंदिर में आने वाली भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिसमें सबसे पहले निकास द्वार का निर्माण हो रहा है। इसमें लगभग 40 सीढ़ियां और 51 फीट ऊंचा और 30 फुट चौड़ा द्वार होगा। महंत संजय दास ने बताया कि मंदिर के निकट द्वार पर छह माह से निर्माण का कार्य चल रहा है। सीढ़ियां तैयार कर ली गई हैं। अब उसके ऊपर छत लगाए जाने और मुख्य निकास द्वार का फाउंडेशन तैयार किया जाएगा।

अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर का निकास द्वार बंद, शारदीय नवरात्रि में पुनःखुलेगा, अब प्रवेश द्वार से ही निकलेंगे दर्शनार्थी

उन्होंने बताया कि मार्ग को बंद करने का मुख्य कारण है कि किसी भी दर्शनार्थियों को निर्माण कार्य के दौरान नुकसान न हो और सभी कार्य समय से सकुशल पूरे किये जा सके। इसके लिए लगातार 24 घंटे कार्य किया जाएगा। दो शिफ्टों में कार्य को लेकर लगभग 100 से अधिक मजदूरों को लगाया जाएगा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत लखनऊ में चल रही नियमित फॉगिंग, एंटी लार्वा व नाली सफाई की मुहिम

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान (Communicable disease control ...