Breaking News

आस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री पर सकंट के बादल

आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री ने खुलासा किया है कि उन्होंने दोहरी नागरिकता वाले लोगों के सांसद बनने पर संवैधानिक प्रतिबंध का संभवतरू उल्लंघन किया है। दरअसल न्यूजीलैंड सरकार ने उन्हें बताया है कि वह शायद न्यूजीलैंड के भी नागरिक हैं जिसके बाद उन्होंने यह खुलासा किया।
उप प्रधानमंत्री बार्नबाय जॉयस ने संसद को आज बताया कि वह पिछले महीने से हाई कोर्ट भेजे जाने वाले ऐसे पांचवें सांसद होंगे जो इस बात को लेकर जांच के दायरे में है कि वह संसद में बने रहने के हकदार हैं या नहीं। रूढ़ीवादी नेशनल्स पार्टी का नेतृत्व करने वाले जॉयस ने कहा कि उन्हें यह कानूनी सलाह मिली है कि अदालत उन्हें हरी झंडी दे सकती है और वह कैबिनेट में बने रहेंगे। आस्ट्रेलिया का संविधान दोहरी नागरिकता वाले लोगों को सांसद बनने से प्रतिबंधित करता है। देश में पिछले साल जुलाई में चयनित संतुलित संसद पर इस प्रतिबंध से बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

 

About Samar Saleel

Check Also

Moscow Car Bomb Attack:मॉस्को दहला धमाके से, पुतिन के जनरल की विस्फोट में मौत

 रूस की राजधानी मॉस्को में एक कार में विस्फोट हुआ है। इस धमाके में राष्ट्रपति ...