Breaking News

बादल फटने से छह की मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला उप-संभाग में आज तड़के बादल फटने की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, पहली घटना धारचूला उप संभाग में नाउघाट के नजदीक मंगती नाले में उस समय हुयी जब स्थानीय छोटी नदी मंगती नाला में घाटी में हुयी भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गयी और नाले के बहाव की चपेट में आकर कुछ दुकानें और सेना के शिविर बह गये।
पिथौरागढ़ के जिला मजिस्ट्रेट आशीष चैहान ने बताया कि सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल से दो शव बरामद किये जबकि सेना का जवान लापता है। बादल फटने की दूसरी घटना मालपा में हुयी जहां एक स्थानीय छोटी नदी में आयी बाढ़ में चार लोग बह गये। आपदा निवारण की टीमों ने बाद में चार शव बरामद किये जबकि एक व्यक्ति को बचा लिया गया। पिथौरागढ़ जिला में आपदा प्रबंधन अधिकारी आरएस राणा ने बताया, ‘‘हमने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा आईटीबीपी के सदस्यों और सेना के जवानों को राहत और पुनर्वास कार्य में लगाया है और लापता लोगों का पता लगान के लिए एक सघन तलाशी अभियान चलाया है।’’

 

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...