Breaking News

आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार अब प्याज के बाद दूध की बढती कीमतों ने छुआ असमान

आम जनता पर महंगाई की मार पड़ी है आज से दूध भी महंगा हो गया है मदर डेयरी (Mother Dairy)  अमूल (Amul) का दूध (Milk) आज से महंगा हो गया है मदर डेयरी ने अपने विभिन्न किस्म के दूध में 3 रुपये किलो तक  अमूल ने अपने दूध के दाम 2 रुपये किलो तक बढ़ा दी है नयी दरें आज से लागू हो गई हैं

मदर डेयरी ने टोकन  थैली वाले दूध की कीमतें 2 से 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई है वहीं, अमूल ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने कहा, उसने गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई एवं महाराष्ट्र में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है

इसलिए बढ़ाई दूध की कीमतें
जीसीएमएमएफ देशभर में रोजाना 1.4 करोड़ लीटर दूध की आपूर्ति करता है, जिसमें से 33 लाख लीटर की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर में की जाती है मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की आपूर्ति करती है दोनों कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि के लिए कच्चे दूध की खरीद की ऊंची लागत को जिम्मेदार ठहराया है  बोला कि उन्हें दूध की बिक्री से होने वाली आय का करीब 80 फीसदी सिर्फ खरीदने में ही खर्च करना पड़ रहा है

दूध के नए रेट्स
मदर डेयरी का टोकन दूध अब 2 रुपये महंगा होकर 42 रुपये प्रति लीटर होगा फुल क्रीम दूध की एक लीटर वाली थैली अब 55 रुपये में  आधा लीटर थैली 28 रुपये में मिलेगी टोन्ड दूध अब 45 रुपये लीटर में  डबल टोन्ड दूध 36 रुपये के बजाय 39 रुपये लीटर में मिलेगा इसी तरह गौ माता का दूध भी 3 रुपये महंगा होकर 47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा

अमूल दूध के नए भाव
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में, अमूल गोल्ड  अमूल ताजा 2-2 रुपये महंगा होकर क्रमश: 55 रुपये  44 रुपये लीटर में मिलेगा अमूल का गौ माता दूध का दाम भी 42 रुपये की स्थान 44 रुपये प्रति लीटर होगा।अमूल ने बोला कि पिछले तीन वर्ष में उसने थैली वाले दूध के दाम में केवल दो बार परिवर्तन किए हैं। बयान में बोला गया है, इस वर्ष पशु चारे के दाम में 35 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। चारे की मूल्य बढ़ने व अन्य लागत को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है। मदर डेयरी ने कहा, मानसून लंबा खींच जाने व दूध उत्पादन के अनुकूल सत्र की देर से आरंभ समेत उल्टा मौसम परिस्थितियों के चलते विभिन्न राज्यों में दूध की उपलब्धता कम हुई है। प्रतिकूल मौसम के कारण पशुचारा की कीमतें भी बढ़ गयी हैं। इसका प्रभाव दूध उत्पादकों को किये जाने वाले भुगतान पर पड़ा है। सर्दियों में कच्चे दूध की कीमतें सामान्यत: कम हो जाती हैं, लेकिन इस बार बढ़ गयी हैं।

दूध उत्पादक किसानों का भुगतान 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ा
कंपनी ने बोला कि दूध उत्पादक किसानों को किया जाने वाला भुगतान करीब 20 फीसदी यानी 6 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया है। इस कारण उसे दाम बढ़ाने पर बाध्य होना पड़ा है।

 

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...