चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Huawei ने अपने यूजर्स को ई-मेल के जरिए नोटिफिकेशन जारी किया है. दरअसल, ये नोटिफिकेशन कंपनी ने ऑर्गेनाइजेशनल परिवर्तन की वजह से जारी किया है. Huawei अब अपने यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी कंपनी Aspiegel Limited से अपने पास यानि की Huawei Services (हांग-कांग) शिफ्ट कर रहा है. कंपनी का ये निर्णय US (अमेरिका) द्वारा यूजर्स डाटा को थर्ड पार्टी को ट्रांसफर करने पर असहमति करने पर आया है. अब Huawei यूजर्स के आईडी से लेकर क्लाउड, ब्राउजर आदि डाटा को कंपनी अपने हांग-कांग स्तिथ कंपनी के सर्वर में ट्रांसफर करने वाली है. हालांकि, कंपनी ने ये साफ किया है कि इस डाटा ट्रांसफर में यूजर्स के व्यक्तिगत डाटा को कोई नुकसान नहीं होगा. कंपनी 1 नवंबर 2019 से यूजर्स डाटा ट्रांसफर करेगी. इससे पहले कंपनी ने यूजर्स को Aspiegel Limited के सर्वर से अपने एकाउंट को अनसब्सक्राइब करने के लिए बोला है. कंपनी ने इसके लिए यूजर्स को स्टेप्स भी जारी किए हैं.
Huawei ने अपने ई-मेल नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को इस बात की पूरी जानकारी दी है कि ये किस तरह से उपभोक्ता एग्रीमेंट को प्रभावित करेगा. Huawei ने बताया कि, कंपनी अपने इनोवेटिव डिजिटल कंटेंट सर्विस को एक्सपेंड करके यूजर्स को बेहतर सर्विस प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने इसके लिए अपने ऑपरेशन को रिस्ट्रक्चर करने का निर्णय किया है. कंपनी इसके लिए आयरलैंड व हांग-कांग में अपने बिजनेस ऑपरेशन हब बनाने का निर्णय किया है. कंपनी Aspiegel Limited की सारी लीगल रिस्पॉन्सिबिलिटी व ऑब्लिगेशन को इन सभी रीजन में ले रही है. अब से Huawei सर्विसेज हांग-कांग यूजर्स के सभी व्यक्तिगत डाटा को प्रोटेक्ट करने की जिम्मेदारी लेती है.
हालांकि, कंपनी ने ये भी साफ किया है कि इस परिवर्तन से यूजर्स को मिल रही किसी भी सर्विस में कोई परिवर्तन नहीं होगा. साथ ही साथ ये डिवाइस की गांरटी को भी प्रभावित नहीं करेगा. ये सभी परिवर्तन 1 नवंबर 2019 से लागू होगा. कंपनी ने यूजर्स को ये भी बोला है कि अगर वो इस परिवर्तन को ऑप्ट आउट करना चाहते हैं तो इसके लिए वे अपने Huawei ID को डिलीट भी कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने यूजर्स को स्टेप्स भी बताए हैं. यूजर्स चाहें तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने Huawei ID को डिलीट भी कर सकते हैं. यूजर्स सेटिंग्स में जाकर Huawei ID के साथ लॉग-इन करें. (अगर लॉग-इन नहीं किया हो) फिर सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी सेंटर ऑप्शन पर टैप या क्लिक करके अपने एकाउंट को डिलीट कर सकते हैं. ये परिवर्तन एशिया, लैटिन अमेरिका, मिडल ईस्ट, अफ्रीका व यूरोप के यूजर्स के लिए किया गया है.